Paani se chalne vala engine
लो आ गई पानी से चलने वाली बाइक,
देती है 250 का माइलेज
पानी से चलने वाली इस बाइक
को देवेन्द्र कुमार दांगी ने बनाया है तथा इसे देवेन्द्र ने पेट्रोल बाइक में
बदलाव कर उसे पानी से चलने
वाली बना दिया। उन्होंने इस बाइक
को पानी चलाने के लिए
ऑक्सी हाइड्रोजन सेल की तीन प्लेट्स 3/6
इंजन में फिट करवाई
जो पानी को ऑक्सी हाइड्रोजन गैस में
बदल देती हैं। हालांकि इस बाइक
को एकबार स्टार्ट करने के लिए पेट्रोल
की जरूरत होती है इसके बाद यह तुरंत गैस
पकड़ लेती है। इसके बाद इंजन में जितनी गैस
जनरेट होती है उतनी ही खर्च
होती रहती है। देवेन्द्र के मुताबिक
इस किट को कार में
भी लगाया जा सकता है जिससे
छोटी कारें बहुत ही आसानी से चल
सकती है। इस किट की एक और खास बात
ये है इसमें इस्तेमाल करने के लिए पाने
पानी की जरूरत नहीं बल्कि समुद्री जल
या डिजिटल वॉटर भी इस्तेमाल
किया जा सकता है। यह समुद्र के एक लीटर
पानी से 250 किलोमीटर चलती है।
Comments
Post a Comment